इन्सान मार दिया जाता है

इन्सान मार दिया जाता है  तो कोई कुछ नहीं बोलता जानवर काट दिया तो दंगे भड़का देते है |

सब्र की रोटी को

सब्र की रोटी को हम सब बाँट कर के खाएंगे दिल बड़ा छोटा सा दस्तरख्वान है तो क्या हुआ

ज़ायके सैंकड़ों मौजूद थे

ज़ायके सैंकड़ों मौजूद थे लेकिन हम ने !! हिज्र का रोज़ा तेरी याद से इफ़्तार किया !!

उसने अपने दिल के

उसने अपने दिल के अंदर जब से नफरत पाली है। ऊपर ऊपर रौब झलकता अंदर खाली खाली है।।

सहम उठते हैं

सहम उठते हैं कच्चे मकान, पानी के खौफ़ से, महलों की आरज़ू ये है की, बरसात तेज हो…

रहने दो अब कोशिशे

रहने दो अब कोशिशे , तुम मुझे पढ़ भी ना सकोगे.. बरसात में कागज की तरह भीग के मिट गया हूँ मैं…

फिर यूँ हुआ कि

फिर यूँ हुआ कि सब्र की उँगली पकड़ कर हम.. इतना चले कि रास्ते हैरान हो गए..

मैं थक गया था

मैं थक गया था परवाह करते-करते…..जब से लापरवाह हूँ, आराम सा हैं..

अपनी ही एक अदा है..

दर्द की भी अपनी ही एक अदा है…वो भी सिर्फ सहने वालों पर ही फिदा है..

दूर हो जाने की तलब है

दूर हो जाने की तलब है तो शौक से जा बस याद रहे की मुड़कर देखने की आदत इधर भी नही!!

Exit mobile version