ज्यादा ख्वाहिशें नहीं ऐ जिन्दगी तुझसे हमे,,बस तेरा अगला लम्हा पिछले से बेहरतीन हो…
Category: Heart Touching Shayri
खुद को कमजोर ना समझना
खुद को कमजोर ना समझना, खुद की अंदर की ताकत कों पहचानों, फिर जिंदगी की हर जंग में फतेह तुम्हारी ही होंगी….!!
शायद कुछ दिन और लगेंगे
शायद कुछ दिन और लगेंगे, ज़ख़्मे-दिल के भरने में, जो अक्सर याद आते थे वो कभी-कभी याद आते हैं।
सियासत का चलन
की मुहब्बत तो सियासत का चलन छोड़ दिया, हम अगर प्यार ना करते तो हुकूमत करते…
पथ के पहचाने छूट गए
पथ के पहचाने छूट गए, पर साथ साथ चल रही याद। जिस जिससे पथ पर स्नेह मिला, उस उस राही को धन्यवाद।। आभारी हूँ मैं उन सबका, दे गए व्यथा का जो प्रसाद। जिस जिससे पथ पर स्नेह मिला, उस उस राही को धन्यवाद।।
किसी रिश्ते का नाम
प्यार किसी रिश्ते का नाम नहीं है, ये वो रोशनी है जिसमे भगवान दिखाई देते है..
जो उड़ गये परिन्दे
जो उड़ गये परिन्दे उनका अफसोस क्या करुँ… यहाँ तो पाले हुये भी गैरो की छत पर उतरते है…
किताब बदलने की
मैं इतनी छोटी कहानी भी न था, तुम्हें ही जल्दी थी किताब बदलने की।।
कोशिश में हूँ
कोशिश में हूँ कि कह दूँ सब कुछ इस क़दर, तेरा नाम भी ले लूँ और तेरा जिक्र भी ना हो…
माफ़ी चाहता हूँ
माफ़ी चाहता हूँ गुनाहगार हूँ तेरा ऐ दिल…!! तुझे उसके हवाले किया जिसे तेरी कदर नहीं…!!