मेरे न हो सको तो

मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर दो, मैं जैसा था मुझे फिर से वैसा कर दो !!

प्यार अगर सच्चा हो

प्यार अगर सच्चा हो तो कभी नहीं बदलता, ना वक्त के साथ ना हालात के साथ।

जिसको आना नहीं

जिसको आना नहीं उसको ही देखने की हसरत क्यूँ है… मेरी नज़रें अक्सर सवाल करती हैं

ना दिल से होता है

ना दिल से होता है, ना दिमाग़ से होता है, ये प्यार तो इतफाक से होता है, पर प्यार कर के प्यार ही मिले, ये इतफाक किसी-किसी के साथ होता है.

नही है हमारा हाल

नही है हमारा हाल, कुछ तुम्हारे हाल से अलग, बस फ़र्क है इतना, कि तुम याद करते हो, और हम भूल नही पाते.

वो आईने को भी

वो आईने को भी हैरत मे डाल देता है खुदा किसी किसी को ये कमाल देता है……

आज हम हैं

आज हम हैं, कल हमारी यादें होंगी. जब हम ना होंगे, तब हमारी बातें होंगी. कभी पलटो गे जिंदगी के ये पन्ने, तो शायद आप की आँखों से भी बरसातें होंगी.

नही है हमारा हाल

नही है हमारा हाल, कुछ तुम्हारे हाल से अलग, बस फ़र्क है इतना, कि तुम याद करते हो, और हम भूल नही पाते.

इश्क़ ऐसा करो

इश्क़ ऐसा करो कि धड़कन मे बस जाए, सांस भी लो तो खुश्बू उसी की आए, प्यार का नशा आँखो पे ऐसा छाए, बात कोई भी हो,पर नाम उसी का आए….

जिन्हें महसूस इंसानों के

जिन्हें महसूस इंसानों के रंजो-गम नहीं होते… वो इंसान भी हरगिज पत्थरों से कम नहीं होते..

Exit mobile version