ये बात मुझे आज तक समझ नहीं आई.. तुमहे मैं “सुकुन” बुलाऊ या “बेचैनी”..
Category: हिंदी शायरी
कब आ रहे हो
कब आ रहे हो मुलाकात के लिये, हमने चाँद रोका है, एक रात के लिये…!!
तुम तो फुहार सी थीं….
तुम तो फुहार सी थीं…. पर तुम्हारी यादें… मूसलाधार हैं…
कभी हूँ हर खुशी की
कभी हूँ हर खुशी की राह में दीवार काँटों की, कभी हर दर्द के मारे की आँखों की नमी हूँ मैं….
पत्तें से गिरती बून्द
पत्तें से गिरती बून्द हो या गीले बालों से… मौसम का असर तो दोनों पर ही जवां हैं..
दबे पाँव आती रही
दबे पाँव आती रही यादें सब तुम्हारी, एक बार भी यादों के संग तुम नहीं आये…
ज़ख्म ख़ुद सारी कहानी
ज़ख्म ख़ुद सारी कहानी कह रहे हैं ज़ुल्म की, क्या करें फिर भी अदालत को गवाही चाहिए…
जिंदगी से यही गिला है
जिंदगी से यही गिला है मुझे , वो बहुत देर से मिला है मुझे ..
भांप ही लेंगे
भांप ही लेंगे, इशारा सरे महफ़िल जो किया…..! ताड़ने वाले क़यामत की नज़र रखते हैं….
कितने चालाक है
कितने चालाक है कुछ मेरे अपने भी … उन्होंने तोहफे में घड़ी तो दी … मगर कभी वक़्त नही दिया…!!!