Main Chahta Hoon, Tujhe Younhi Umar Bhar Dekhoon Koi Talab Na Ho Dil Mein, Teri Talab K Siwa…!!!
Category: लव शायरी
Hunar Ka Sikandar
Har Shakhs Hota Hai Kisi Na Kisi Hunar Ka Sikandar .. Magar Kambakhat Ye Haalaat Wafa Nahi Karte
क्या हसीन इत्तेफाक़
क्या हसीन इत्तेफाक़ था तेरी गली में आने का., किसी काम से आये थे, किसी काम के ना रहे..
टूटे रिश्ते भी
जन्म-जन्मांतर के टूटे रिश्ते भी जुड़ जाते हैं, बस सामने वाले को आपसे कोई काम पड़ना चाहिए..!!
लकीर नहीं हूँ मैं
इंसान हूँ, तहरीर नहीं हूँ मैं । पत्थर पे लिखी लकीर नहीं हूँ मैं ।। मेरे भीतर इक रूह भी बसती है लोगों सिर्फ़ एक अदद शरीर नहीं हूँ मैं ।।
kahkar kalam meri
Ruk gayi aaj ye kahkar kalam meri, ehsaas kimti hai, zara kam kharch karo..
विश्वास भी सिर्फ तुम
तुम क्या जानो कहाँ हो तुम मेरे दिल में मेरी हर धड़कन में हर निगाह जो दूर तलाक जाती है हर आशा जो पूरा होना चाहती है तुम क्या जानो क्या हो तुम मेरे लिए मेरी हर पल की आस मेरा विश्वास ज़िन्दगी की बैचेन घड़ियों में जिन्दा रहने को पुकारती हुई तुम मेरे करीब….हर… Continue reading विश्वास भी सिर्फ तुम
शायरी करोगे जनाब
मेरे दर्द का जरा सा हिस्सा लेकर देखो। सदियो तक शायरी करोगे जनाब।
तुम्हारी मुस्कराहट भी
गज़ब की चीज़ हैं तुम्हारी मुस्कराहट भी….. कम्बख़त क़ातिल भी हैं और ग़म की दवा भी…..!!
लगता चला गया
दिल भी न जाने किस किस तरह ठगता चला गया…. कोई अच्छा लगा और बस लगता चला गया…………