आज मौसम ने भी

आज मौसम ने भी की बचकानी हरकत दो बून्द कशिश के साथ बस एहसास दिलाकर चला गया.. महसूस कुछ यूँ हुआ कि वो पास आकर चला गया..!!

बहुत रोकना चाहा

बहुत रोकना चाहा पर रोक ना सका खुद को, ये कमबक्त मोहब्बत भी गुनाहों जैसी है……….

लहरो को छुने तक

मेरे बस मे हो तो लहरो को इतना हक़भी ना दू … लिखु नाम तेरा किनारे पे और लहरो को छुने तक ना दू !

छुपा लो इस

छुपा लो इस तरह से मुझे अपनी बाहो मेँ कि हवा को भी गुजरने की इजाजत लेनी पडेँ

pyaas bhujhane ke liye

Tere hontho ko chuma to ye ehsaas hua mujhe…Ki ek paani hi nahi hai pyaas bhujhane ke liye…!!

मेरे हर किस्से में

मेरे हर किस्से में तुम आते हो !!! पर मेरे हिस्से में कब आओगे ?

आओ कभी यूँ

आओ कभी यूँ मेरे पास की आने में लम्हे और जाने में ज़िन्दगी गुज़र जाये

आँखों में नज़र

उसकी आँखों में नज़र आता है सारा जहां मुझ को; अफ़सोस कि उन आँखों में कभी खुद को नहीं देखा।

बेक़सूर कौन होता

बेक़सूर कौन होता हैं इस ज़माने में बस सबके गुनाह पता नहीं चलते।।

तुम मुझे भूल जाओ

तुम मुझे भूल जाओ ..ये तुम्हारी मर्जी .. “लेकिन” मैं क्या करूँ .. मुझे तो भूलना भी नहीं आता !

Exit mobile version