भले ही कोशिशें करो समझदार बनने की

भले ही कोशिशें करो  समझदार बनने की, लेकिन खुशियाँ बेवकूफियों से ही मिलेगी

भले ही मैं अपने पिताजी की कुर्सी पर बेठ जाता हूँ

भले ही मैं अपने पिताजी की कुर्सी पर बेठ जाता हूँ , पर आज भी अनुभव के मामले मे मैं उनके घुटनो तक ही आता हूँ ।

दादा दादी के पास बैठना है

दुनिया का सबसे फायदेमंद सौदा दादा दादी के पास बैठना है, चंद लम्हों के बदले में वो आपको बरसो का तजुर्बा देते है…!!!

चिड़ियाँ उड़ तोता उड़

अरे हम तो हाथी को भी हवा में उड़ा दिया करते थे. . . . . . . . . . . . . . वो अलग बात है की अब चिड़ियाँ उड़, तोता उड़ खेलना छोड़ दिया..

एक ही डाली के दो फूल

एक ही डाली के दो फूल.. अलग अलग अभिलाषा लिए पलते है..! बेटियां बडा होने से डरती है.. और बेटे बड़ा होने के लिए मचलते हैं..!!

काश कि तुजे बचपन मे ही माँग लेते

काश कि तुजे बचपन मे ही माँग लेते, हर चिज मील जाती थी दो आँसू बहाने से!

जिंदगी में कुछ भी मुफ्त में नहीं मिलता

जिंदगी में कुछ भी मुफ्त में नहीं मिलता, बचपन खोया तब जाकर जवानी मिली…!!!

बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी

बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी, लेकिन समय सबके पास था। आज सबके पास घड़ी है पर समय नहीं।

इतनी चाहत तो लाखो रुपये

इतनी चाहत तो लाखो रुपये पाने की भी नही होती..!! जितनी बचपन की तस्वीर देखकर बचपन में जाने की होती हैं..!!

Exit mobile version