दादा दादी के पास बैठना है

दुनिया का सबसे फायदेमंद सौदा दादा दादी के पास बैठना है, चंद लम्हों के बदले में वो आपको बरसो का तजुर्बा देते है…!!!

तेरी आदत सी हो गई

शिकवा करने गये थे और इबादत सी हो गई, तुझे भुलाने की ज़िद थी, मगर तेरी आदत सी हो गई…!!!

भूखा गरीब जो फूटपाथ पर पड़ा था

लोग उसे शराबी समझते रहे, दो दिन का भूखा गरीब जो फूटपाथ पर पड़ा था…!!!

मेरे लहजे में जी हुजूर ना था

मेरे लहजे में जी हुजूर ना था इसके अलावा मेरा कोई कुसूर ना था अगर पलभर को भी में बे-जमीर हो जाता यकीन मानिये कब का वजीर हो जाता” !!!

बेटी होती है

“जो मम्मी, पापा को स्वर्ग ले जाये वह बेटा होता है” किंतु “जो स्वर्ग को घर में ले आये, वह बेटी होती है “

उस गरीब कि उम्मीदे भी क्या होगी

उस गरीब कि उम्मीदे भी क्या होगी…. जिसकी सांसे गुब्बारो मे बिकती है….

मैं ज़माने से नहीं हारा

ना छेड किस्सा-ए-उल्फत, बडी लम्बी कहानी है, मैं ज़माने से नहीं हारा, किसी की बात मानी है…

ऑफिस सरकारी हो या प्राइवेट

ऑफिस सरकारी हो या प्राइवेट.. चलता एक ही सिद्धांत पर है कि आपका बॉस आपको नालायक समझता है और आप उसे..!!

वो शाम जो अब तक उधार है

उसने पूछा कि कौन सा तोहफा है मनपसंद, मैंने कहा वो शाम जो अब तक उधार है…

जिंदगी सौ साल की

नहीं मांगता भगवान कि, जिंदगी सौ साल की दे… दे भले चंद लम्हों की, लेकिन कमाल की दे..

Exit mobile version