जिंदगी एक पल है

जिंदगी एक पल है, जिसमें न आज है न कल है, जी लो इसको इस तरह, कि जो भी आपसे मिले वो यही कहे, बस यही ‘मेरी’ जिंदगी का सबसे हसीन पल है.

मत सोना कभी किसी

मत सोना कभी किसी के कन्धे पर सर रख कर, जब ये बिछडते हे तो रेशम के तकिये पर भी नीँन्द नहीँ आती..

एक सुबह ऐसी भी हो.!

एक सुबह ऐसी भी हो.! जहाँ आँखे जिंदा रहने के लिये नही..!! पर जिंदगी जीने के लिये खुले…!!

संकल्प पूरे होते हैं

सपने कभी पूरे नहीं होते , संकल्प पूरे होते हैं ।

हँस कर दर्द छुपाने की कारीगरी मशहूर है मेरी

हँस कर दर्द छुपाने की कारीगरी मशहूर है मेरी,,,, पर कोई हुनर काम नहीं आता , जब तेरा नाम आता हैं…!!

छोड़ दी सारी खाव्हिश

छोड़ दी सारी खाव्हिश जो तुझे पसंद ना थी ए दोस्त…. तेरी दोस्ती ना सही पर तेरी ख्वाहिश आज भी पूरी करते है..!!

देना हो साथ तो जिंदगी भर का देना

देना हो साथ तो जिंदगी भर का देना ऐ दोस्त लम्हों का साथ तो जनाजा उठाने वाले भी दिया करते है।

तेरी चाहतों को सलाम

मेरी आदतों में शुमार, हैं एक तेरा नाम भी… यादों से बेरुखी भी, तेरी चाहतों को सलाम भी….!

अंदाज़ कुछ अलग हैं मेरे सोचने का

अंदाज़ कुछ अलग हैं मेरे सोचने का , सब को मंजिल का शौक है और मुझे रास्तों का .

कुछ दोस्तो का कद बडा हो गया है

दरवाजे बडे करवा लिये हैं अब हमने भी अपने आशियाने के क्योंकि……? कुछ दोस्तो का कद बडा हो गया है चार पैसे कमाने से…!!

Exit mobile version