सुना है इश्क की सजा मौत होती है… तो लो मार दो हमे क्यूंकि प्यार करते है हम आपसे|
Category: लव शायरी
ये सुलगते जज्बात
ये सुलगते जज्बात दे रहे है गवाही क्यों तुम भी हो न इस इश्क़ के भवर में
मुझे कहाँ से
मुझे कहाँ से आएगा लोगो का दिल जीतना …!! मै तो अपना भी हार बैठी हूँ..!!
रब के फ़ैसले पर
रब के फ़ैसले पर भला कैसे करुँ शक, सजा दे रहा है ग़र वो कुछ तो गुनाह रहा होगा !!
लफ़्ज़ों से ग़लतफ़हमियाँ
लफ़्ज़ों से ग़लतफ़हमियाँ बढ़ रहीं है. चलो ख़ामोशियों में बात करते हैं.
उम्र भर ख़्वाबों की
उम्र भर ख़्वाबों की मंज़िल का सफ़र जारी रहा, ज़िंदगी भर तजरबों के ज़ख़्म काम आते रहे…
सने ऐसी चाल चली
सने ऐसी चाल चली के मेरी मात यकीनी थी, फिर अपनी अपनी किस्मत थी, हारी मैं, पछताया वो…..!!!!!!
कोई उम्मीद बर नहीं
कोई उम्मीद बर नहीं आती नयी करेंसी नज़र नहीं आती हम वहाँ हैं जहाँ से कैशियर को भी लाइन हमारी नज़र नहीं आती आगे आती थी खाली जेब पर हँसी अब किसी बात पर नहीं आती
तुम मेरे लिए रेत क्यों हुए..
तुम मेरे लिए रेत क्यों हुए…पहाड़ क्यों न हुए ? तुम मेरे लिए पहाड़ क्यों हुए…रेत क्यों न हुए ? रेत…पहाड़…मैं…सब वही सिर्फ… “तुम” बदल गए पहली बार भी और फिर…आखिरी बार भी…
रात हुई है
रात हुई है चाँद ज़मीं पर हौले-हौले उतरा है…..!! तुम भी आ जाते तो सारा नूर मुकम्मल हो जाता…..!!