ना हूरों की तमन्ना

ना हूरों की तमन्ना है और न मैं परियो पे मरता हूँ… वो एक भोली सी लड़की है मैं जिसे प्यार करता हूँ!

छा जाती है

छा जाती है खामोशी अगर गुनाह अपने हों..!! बात दूसरे की हो तो शोर बहुत होता है….!!

जो जले थे

जो जले थे हमारे लिऐ, बुझ रहे है वो सारे दिये, कुछ अंधेरों की थी साजिशें, कुछ उजालों ने धोखे दिये..

भरी ‪‎महफ़िल‬ में

भरी ‪‎महफ़िल‬ में इश्क़ का ‪‎जिक्र‬ हुआ हमने तो सिर्फ़ ‪आप‬ की ओर देखा और लोग ‪‎वाह‬-वाह कहने लगे…

रंग बातें करें

रंग बातें करें और बातों से ख़ुश्बू आए दर्द फूलों की तरह महके अगर तू आए|

हमसे मत पूछिए

हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में, अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में!

अच्छा हुआ कि

अच्छा हुआ कि तूने हमें तोड़ कर रख दिया, घमण्ड भी तो बहुत था हमें तेरे होने का …..

यहाँ लोग हैं लुटेरे

ऐ दिल चल छोड अब ये पहरे, ये दुनिया है झूठी यहाँ लोग हैं लुटेरे।।

सौ बार टूटा दिल

सौ बार टूटा दिल मेरा, सौ बार बिखरी आरजू जिस्म से उड़ चला है परिंदा न जाने कहां जाएगा

बडे अजीब लोग

बडे अजीब लोग हमने देखे चलते-फिरते यहाँ खुद की जीत के लिए औरों को बदनाम करते सब यहाँ !!

Exit mobile version