पहले जैसा रंग नहीं है

पहले जैसा रंग नहीं है जीवन की रंगोली में जाने कितना ज़हर भरा है अब लोगों की बोली में ..

अखबार के साथ दबे

अखबार के साथ दबे पांव चली आती थीं, टीवी ने खबरों को शोर मचाना सिखा दिया..!!

जिंदगी तो अपने ही तरीके से

जिंदगी तो अपने ही तरीके से चलती है…. औरों के सहारे तो जनाज़े उठा करते हैं। सुबहे होती है , शाम होती है उम्र यू ही तमाम होती है । कोई रो कर दिल बहलाता है और कोई हँस कर दर्द छुपाता है. क्या करामात है कुदरत की, ज़िंदा इंसान पानी में डूब जाता है… Continue reading जिंदगी तो अपने ही तरीके से

जरा सी बात देर तक रुलाती रही

जरा सी बात देर तक रुलाती रही, खुशी में भी आँखे आँसू बहाती रही, कोइ मिल के खो गया तो कोइ खो के मिल गया, जिन्दगी हमको बस ऐसे ही आजमाती रही|

वो चूड़ी वाले को अपनी कलाई

वो चूड़ी वाले को, अपनी कलाई थमा देती है. . . जिनकी आज तक हम उंगलियाँ न छू सके. .

आपकी गर्दन पर लिपटी आपके

आपकी गर्दन पर लिपटी आपके बच्चों की बाहों से कीमती, जेवर आप कभी नहीं पा सकते..!!!

हर शख्स अपने गम में खोया है

हर शख्स अपने गम में खोया है…..!!! . . . . . . और जिसे गम नहीं, वो कब्र में सोया है…….!!

तरस खाओ तो बस इतना बताओ….

तरस खाओ तो बस इतना बताओ…. “हमदम” वफ़ा नहीं आती या तुम से की नहीं जाती……..

जो आपके इंतज़ार में गुज़रती है

जो आपके इंतज़ार में गुज़रती है,बहुत मसरुफ़ होने पर भी वो फ़ुरसत कम नही होती……

हर एक बात को चुप-चाप क्यूँ

हर एक बात को चुप-चाप क्यूँ सुना जाए कभी तो हौसला कर के नहीं कहा जाए तुम्हारा घर भी इसी शहर के हिसार में है लगी है आग कहाँ क्यूँ पता किया जाए जुदा है हीर से राँझा कई ज़मानों से नए सिरे से कहानी को फिर लिखा जाए कहा गया है सितारों को छूना… Continue reading हर एक बात को चुप-चाप क्यूँ

Exit mobile version