कभी तो हद से बढ़ा करो….. कभी तो खुद को मेरी शायरी में पढा करो!!
Tag: Urdu Shayri
उम्र छोटी है तो क्या
उम्र छोटी है तो क्या..जीवन का हरेक मंजर देखा हैं..! फरेबी मुस्कुराहटें देखी है..बगल मे छुपा खंजर देखा हैं…
प्यासी धरती पर
गरज बरस प्यासी धरती पर फिर पानी दे मौला चिड़ियों को दाना , बच्चो को गुड़धानी दे मौला…. दो और दो का जोड़ हमेशा चार कहाँ होता है सोच समझ वालो को थोड़ी नादानी दे मौला….. फिर मूरत से बहार आकार चरों और बिखर जा फिर मंदिर को कोई मीरा दीवानी दे मौला… तेरे होते… Continue reading प्यासी धरती पर
दूर रहा करो
दूर रहा करो यारो मुझसे टुटा हुआ हु चुभ भी सकता हू!! कभी हो मुखातिब तो कहूँ क्या मर्ज़ है मेरा, अब तुम दूर से पूछोगे तो ख़ैरियत ही कहेंगे।
हमारे दिल की हालत
हमारे दिल की हालत गेसु-ए-महबूब जाने है परेशाँ की परेशानी परेशाँ ख़ूब जाने है !
हर वक्त मशगूल रहना
हर वक्त मशगूल रहना, धोखा है जिंदगी का कभी तन्हां भी बसर करो, आईने साफ दिखेंगे.!
तेरे चले जाने से
तेरे चले जाने से, मुझे ग़ज़लो का हुनर आया, लिखा पहले भी बहुत,पर असर अब आया..!!
आज तन्हा हुए तो
आज तन्हा हुए तो एहसास हुआ कई घंटे होते हैं एक दिन में ……..
दर्द शब-ए-आरज़ू
हज़ार दर्द शब-ए-आरज़ू की राह में है कोई ठिकाना बताओ कि क़ाफ़िला उतरे |
लोग इतनी जल्दी बात नहीं मानते
लोग इतनी जल्दी बात नहीं मानते।।। जितनी जल्दी बुरा मान जाते हैं…