उस देश में औरत का मरतबा कैसे बुलंद हो सकता है, जहाँ मरदों की लड़ाई में गालियां मां -बहन की दी जाती है.!!
Tag: Skype Status
बचपन में जब
बचपन में जब चाहा हँस लेते थे, जहाँ चाहा रो सकते थे. अब मुस्कान को तमीज़ चाहिए, अश्कों को तनहाई ..
where you are
If you don’t like who you are and where you are, don’t worry about it because you’re not stuck either with who you are or where you are. You can grow. You can change. You can be more than you are. …. ….. ………?
मुझे भी ज़िन्दगी
मुझे भी ज़िन्दगी में तुम ज़रूरी मत समझ लेना.. सुना है तुम ज़रूरी काम अक्सर भूल जाते हो..
रोज हर मोड़ पर
रोज हर मोड़ पर तु मुझे मिल जाती है. ऐ उदासी, कहीं तु भी मेरी दीवानी तो नही है.
तुम जरा हाथ
तुम जरा हाथ मेरा थाम के देखो तो सही लोग जल जाएंगे महफ़िल में चिरोगों की तरह
भूलना भी हैं
भूलना भी हैं…जरुरी याद रखने के लिए.. पास रहना है..तो थोडा दूर होना चाहिए..
इन्सानियत की रौशनी
इन्सानियत की रौशनी गुम हो गई कहाँ… साये हैं आदमी के मगर आदमी कहाँ..
फ़ुटपाथ पर सोने
फ़ुटपाथ पर सोने वाले हैरान हैं आती-जाती गाड़ियों से… कम्बख़्त जिनके पास घर हैं…वो घर क्यूँ नहीं जाते…
लाख रख दो
लाख रख दो रिश्तों की दुनिया तराजु पर… सारे रिश्तों का वज़न बस आधा निकलेगा… सब की चाहत एक तरफ़ हो जाए फिर भी… माँ का प्यार नौ महीने ज्यादा निकलेगा…