बड़ा फर्क है तेरी और मेरी मोहब्बत में…तू परखता रहा और हमने ज़िंदगी यकीन में गुजार दी…!!
Tag: Nice Shayari
मुझे यक़ीन है
मुझे यक़ीन है मोहब्बत इसी को कहते हैं, के ज़ख्म ताज़ा रहे और निशाँ चला जाये …!!!
यही तय जानकर
यही तय जानकर कूदो, उसूलों की लड़ाई में, कि रातें कुछ न बोलेंगी, चरागों की सफाई में…
बताओ और क्या
बताओ और क्या तब्दील करूं मैं खुद को… कशमकश को कश में बदल दिया मैंने…
इश्क़ हो जायेगा
इश्क़ हो जायेगा मेरे दास्ताँ ए इश्क़ से, रात भर जागा करोगे इस कहानी के लिए।
मज़हब पता चला
मज़हब पता चला, जो मुसाफ़िर की लाश का चुपचाप आधी भीड़ अपने घरों को चली गई|
बड़े ही खुबसूरत
बड़े ही खुबसूरत वहम में जिंदगी गुजार दी मैंने, की कहीं तो कोई है जो सिर्फ मेरा है !!
मिठास रिश्तों कि
मिठास रिश्तों कि बढ़ाये तो कोई बात बने, मिठाईयाँ तो हर साल मीठी ही बनती है..!!
कैसे छोड दूं
कैसे छोड दूं आखिर तुझसे मोहब्बत करना… . तू मेरी किस्मत में ना सही.. दिल में तो है..!!!
तेरे प्यार का सिला
तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे, खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे, अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो, तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।