आज़ाद कर दिया हैं. हमने भी उस पंछी को , जो हमारी दिल की कैद में रहने को तोहीन समजता था ..।
Tag: Hinglish Shayri
दिल के दरवाज़े पे
दिल के दरवाज़े पे दस्तक हो रही हैं.. आज फिर एक याद सता रही हैं.. दिल की गहरयों मे झाँक के देख.. परदेस मे आज फिर तेरी याद आ रही हैं..
ज़िन्दगी रास नहीं आती!
जीना चाहते हैं मगर ज़िन्दगी रास नहीं आती! मरना चाहते हैं मगर मौत पास नहीं आती! बहुत उदास हैं हम इस ज़िन्दगी से! उनकी यादें भी तो तड़पाने से बाज़ नहीं आती!
रात हुई जब
रात हुई जब शाम के बाद! तेरी याद आई हर बात के बाद! हमने खामोश रहकर भी देखा! तेरी आवाज़ आई हर सांस के बाद!
दीवाने है तेरे नाम के
दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं कैसे कहे कि तुमसे प्यार नहीं कुछ तो कसूर है आपकी आखों का हम अकेले तो गुनहगार नहीं|
अपने दिल की बात
अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते, बिन कहे भी जी नहीं सकते, ऐ खुदा! ऐसी तकदीर बना, कि वो खुद हम से आकर कहे कि, हम आपके बिना जी नही सकते|
इतना प्यार हो जाता है
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है! एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है! लगने लगते है अपने भी पराये! और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है!
Unki Ek nazar Ko
Unki Ek nazar Ko hum Taraste Rahenge, Ye aanshu Har Pal yuhi Baraste Rahenge, Kabhi Beete The Kuch pal Unke Saath, Bas Yahi Soch Kar Hum Haste Rahenge
Ajeeb Lagti Hai
Ajeeb Lagti Hai ye Sham Kabhi-Kabhi, Zindagi bhi Lagti Hai Bejaan Kabhi-Kabhi, Samjh Aaye To Hame Bhi Batana, kyu Karti Hai Yaade Pareshan Kabhi-Kabhi.
भटकते रहे हैं
भटकते रहे हैं बादल की तरह; सीने से लगालो आँचल की तरह; गम के रास्ते पर ना छोड़ना अकेले; वरना टूट जाएँगे पायल की तरह।