तेरी चाहत ने अगर मुझको न मारा होता, मैं ज़माने में किसी से भी न हारा होता….
Tag: याद
तुम उदास तो नही
दिल बेचैन बहुत है आज !!! कहीं तुम उदास तो नही
सिसकते हुए शब्दों में
कहाँ मांग ली थी कायनात जो इतनी मुश्किल हुई ए-खुदा, सिसकते हुए शब्दों में बस एक शख्स ही तो मांगा था…!!!
एक बार कह दो
दबे दबे होंठो से कुछ बात आज कह दो, दिल मैं जो दबाये हैं वो अरमान आज कह दो, कह दो कि… मुझसे कितना प्यार करते हो, कह दो कि… दिल में सिर्फ मुझको रखते हो, …न कह सको अगर होंठो से कुछ, तो प्यार के कुछ ख़त मेरे नाम कर दो, कुछ तो कहो… Continue reading एक बार कह दो
तन्हा कोई मंज़र लिखा
इन्तहां लिखी इकरार लिखा, पल पल का इंतज़ार लिखा, तेरी यादों को दिल में बसा के, हर रोज़ तुझे पैगाम लिखा… सूने सूने तुझ बिन जीवन को, पतझड़ का मौसम लिखा, तेरी यादों के नील गगन में, तन्हा कोई मंज़र लिखा… तुझ बिन चलती इन सांसो को, निष्प्राण कोई जीवन लिखा, मेरे खयालों के हर… Continue reading तन्हा कोई मंज़र लिखा
हाथ बढ़ा कर देखो
फासला नज़रों का धोखा भी हो सकता है। वो मिले ना मिले तुम हाथ बढ़ा कर देखो
ज़िंदगी मेरे लिए
क्यों कोई मेरा इंतज़ार करेगा, अपनी ज़िंदगी मेरे लिए बेकार करेगा, हम कौन सा किसी के लिए ख़ास है, क्या सोच कर कोई हमें याद करेगा !!
दिल में जगह
मौत का आलम देख कर तो ज़मीन भी दो गज़ जगह दे देती है… फिर यह इंसान क्या चीज़ है जो ज़िन्दा रहने पर भी दिल में जगह नहीं देता…
कोई याद बन गया
दूरियां भी क्या क्या करा देती हैं…. कोई याद बन गया…. कोई ख्वाब…
रोज मोहब्बत के नए
मुमकिन नहीं है हर रोज मोहब्बत के नए, किस्से लिखना……….!! मेरे दोस्तों अब मेरे बिना अपनी, महफ़िल सजाना सीख लो…….!!