तेरे चेहरे की चमक से दिखाई देता है ऐ बेवफा, तू जरूर किसी शायर की गजल रही होगी !!
Tag: प्यारी शायरी
दुनिया में दो तरह के लोग
दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं… एक वो जो मौका आने पर साथ ” छोड़ ” देते हैं और दूसरे वो जो साथ देने के लिऐ मौका “ढूँढ़” लेते हैं।
बिछड़कर फिर मिलेंगे
बिछड़कर फिर मिलेंगे यकीन कितना था… बेशक ख्वाब ही था मगर.. हसीन कितना था…
मोहब्बत से फतैह
मोहब्बत से फतैह करो लोगो के दिलो को, जरुरी तो नही सिकन्दर की तरह तलवार रखी जाये…
अलविदा कहते हुए
अलविदा कहते हुए जब मैंने मांगी उससे कोई निशानी वो मुस्कुरा के बोले मेरी जुदाई ही काफ़ी हैं तुझे रुलाने के लिए..!!
तुम आ गए हो
तुम आ गए हो तो अब आइना भी देखेंगे… अभी अभी तो निगाहों में रौशनी हुई है…!!!
देखा है क़यामत को
देखा है क़यामत को,मैंने जमीं पे नज़रें भी हैं हमीं पे,परदा भी हमीं से|
कुछ कहने के लिए ….
कुछ कहने के लिए ….. बोलने की क्या जरुरत हे !!!!
हसरतें थीं जीने वाली
हसरतें थीं जीने वाली, जी गईं; मरने वाला था दिल अपना, मर गया!
जब भी मिलते हो
जब भी मिलते हो , रूठ जाते हो , यानी रिश्तों में , जान बाक़ी है |