लुढ़क जाता हूँ अक्सर तुझमें.. तेरे इश्क़ सी ढलान; कहीं और पाता नहीं हूँ मैं…
Tag: प्यारी शायरी
कभी मुझे लिखा ही नहीं..
वो एक ख़त जो तूने कभी मुझे लिखा ही नहीं…? देख मै हर रोज़ बैठ कर उसका जवाब लिखता हूँ….
भरा हो पेट
भरा हो पेट तो संसार जगमगाता है… जब सताती है भूख तो ईमान डगमगाता है…!!
माना कि तुम
माना कि तुम गुफ़्तगू के फन में माहिर हो वफ़ा के लफ्ज़ पे अटको तो हमें याद कर लेना….
नज़र को नज़र की
नज़र को नज़र की खबर ना लगे कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे आपको देखा है बस उस नज़र से जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे…
जिंदगी ने मेरे मर्ज का
जिंदगी ने मेरे मर्ज का एक बढ़िया इलाज़ बताया वक्त को दवा कहा और ख्वाहिशों का परहेज बताया|
मुझसे मिलने को
मुझसे मिलने को करता था बहाने कितने, अब मेरे बिना गुजारेगा वो जमाने कितने !!
छुपे छुपे से रहते हैं
छुपे छुपे से रहते हैं सरेआम नही हुआ करते, कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं उनके नाम नहीं हुआ करते|
लिखकर गज़ल हमने
लिखकर गज़ल हमने मोहब्बत का इजहार किया, वो इतने नादान थे कि हँसकर बोले एक ओर फरमाईये !!
उम्दा सारी आदतें
उम्दा सारी आदतें, फूटे हुए नसीब। कच्चे धागे से हुई, माला बेतरतीब।।