बेबस सी ऑंखें

बेबस सी ऑंखें ढूंढ रही है तुमको.. काश कि इस दुनिया में तुम ही तुम होते|

वो मेरी न हुई

वो मेरी न हुई तो ईसमेँ हैरत की कोई बात नहीँ क्योँकि शेर से… दिल लगाये बकरी की ईतनी औकात नही….!!

जिंदगी किस्मत से

जिंदगी किस्मत से चलती है दोस्तों, दिमाग से चलती तो अकबर की जगह बीरबल बादशाह होता !!

सोचा भी न था

सोचा भी न था ऐसे लम्हों का सामना होगा मंजिल तो सामने होगी पर रास्ता न होगा !!

जाओ तुम किसी और से

जाओ तुम किसी और से इश्क कर लो … मुझे तो अमीर होने में थोडा वक्त लग जायेगा..

पैसा बहुत कुछ

पैसा बहुत कुछ हो सकता है लेकिन सब कुछ नहीं ।

इस ज़मीं पर

इस ज़मीं पर तू खूब गा ले नदी फिर समंदर में डूब जाना है|

मुस्कान सजा लेता हूँ !

जिंदगी के उतार-चढ़ावों का अक्सर भरपूर मजा लेता हूँ परिस्तिथियाँ भले जैसी भी हो बस मुस्कान सजा लेता हूँ !

लफ्ज़ बीमार से

लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है आज कल….. एक खुराक तेरे दीदार की चाहिए|

गलती पर साथ छोड़ने वाले तो

गलती पर साथ छोड़ने वाले तो बहुत मिले, गलती पर समझा कर साथ निभाने वाले की ज़रूरत है |

Exit mobile version