बड़ी मुश्किल से सीखी थी बेईमानी हमने सब बेकार हो गयी.. अभी तो पूरी तरह सीख भी ना पाए थे के सरकारें ईमानदार हो गयी ।
Tag: कविता
मुझे नशा है
मुझे नशा है तुम्हे याद करने का और, ये नशा में सरेआम करता हूँ..
काश कि कोई मिल जाये.
काश कि कोई मिल जाये……. इस जहाँ में तुम सा दूसरा।
जी भर के देखू
जी भर के देखू तुझे अगर गवारा हो ……….. बेताब मेरी नज़रे हो और चेहरा तुम्हारा हो..
हम भूल जाते हैं
हम भूल जाते हैं उस के सारे सितम, जब उस की थोरी सी मुहब्बत याद आती है…!!
आज कल खुद से
आज कल खुद से बातें करता हूँ .. ये सोच कर के तुम सुन रही हो..
सब्र बड़ा ऊँचा हुनर है
सब्र बड़ा ऊँचा हुनर है हरेक को नही आता, तेरी खामोशियाँ मेरा ये हुनर भी लिए जाती है.
रोकना मेरी हसरत थी
रोकना मेरी हसरत थी और जाना उसका शौक.. वो शौक पूरा कर गई मेरी हसरतेँ तोड़ कर.!
हद से बढ़ जाये
हद से बढ़ जाये तालुक तो गम मिलते हैं.. हम इसी वास्ते अब हर शख्स से कम मिलते हँ..
झुमके से कह दो
झुमके से कह दो गालों को चूमना छोड़ दे। इश्क रुस्वा हुआ तो कत्ल हजार होंगे।