जख्मों को अपने अब ढक कर चलता हूँ… आजकल लोगों के लहजों में ही नमक झलकता है…!!
Tag: हिंदी
मिट जाते है वो
मिट जाते है वो औरों को मिटाने वाले . लाश कहा रोती है? रोते हैं जलाने वाले
हसरतें मचल गयी
हसरतें मचल गयी जब तुमको सोचा एक पल के लिए; सोचो दीवानगी तब क्या होगी,जब तुम मिलोगे मुझे उम्र भर के लिए…..
कुछ पाने की
कुछ पाने की बेचैनियाँ भी होनी चाहियें दिल में वरना जीने का क्या फायदा…
क्यो नही मिलता
क्यो नही मिलता कोई शक्स अपने जैसा यूँ तो इस दुनिया में क़िरदार बहुत है…
अब तुमको भूल
अब तुमको भूल जाने की कोशिश करेंगे हम… … तुमसे भी हो सके तो ना आना, मेरे ख्यालों में !
लहज़े में बदज़ुबानी
लहज़े में बदज़ुबानी, चेहरे पे नक़ाब लिए फिरते है, जिनके खुद के बहीखाते बिगड़े है वो मेरा हिसाब लिए फिरते है…।।
जिन्दगी में एक बार
जिन्दगी में एक बार वो मेरी हो जाती कसम खुदा की, दुनिया की हर किताब से नाम बेवफाई का मिटा देता..!!
बहुत देता है
बहुत देता है तू उसकी गवाहियाँ और उसकी सफाईया समझ नहीं आता तू मेरा दिल है या उसका वकील !!!
दिल की उम्मीदों का
दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो, इन्तजार उसका.. जिसको एहसास तक नहीं.!!!