जीवन का आनंद

जीवन का आनंद लेने के लिये कल का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं… जो यह क्षण है, वही जीवन है, दिल से जियो और जीने दो…..

उस दिल कॊ

उस दिल कॊ कभी नज़रअंदाज मत करॊ जॊ तुम्हारी परवाह करता है, क्यॊकीं तुम दुनियाँ के लिए एक हो, और किसी एक के लिए, सारी दुनियाँ…

कुछ लॊग मुझे

कुछ लॊग मुझे अपना कहा करते थे… सच कहूँ… तॊ बस कहा करते थे…

दर्द छुपाते-छुपाते…

लॊग कहते है कि तुम मुस्कुराते बहुत हॊ, और एक हम है जॊ थक गए है दर्द छुपाते-छुपाते…

मैं खुश हूँ कि

मैं खुश हूँ कि उसकी नफ़रत का अकेला वारिस हूँ,,वरना मोहब्बत तो उसे कई लोगो से है।।

बंद करॊ बार-बार

यूँ ताकना बंद करॊ बार-बार इस आइने कॊ, नजर लगा दॊगी देखना मेरी इकलौती मॊहब्बत कॊ…!

मीठी सी ठंढक है

मीठी सी ठंढक है आज इन हवाओं में, तेरी याद से भरा दराज शायद खुला रह गया..

वाह रे जमाने

वाह रे जमाने तेरी हद हो गई, बीवी के आगे माँ रद्द हो गई ! बड़ी मेहनत से जिसने पाला, आज वो मोहताज हो गई ! और कल की छोकरी, तेरी सरताज हो गई ! बीवी हमदर्द और माँ सरदर्द हो गई ! वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!! पेट पर सुलाने वाली, पैरों… Continue reading वाह रे जमाने

यादों का किस्सा

मै यादों का किस्सा खोलूँ तो, कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं. मै गुजरे पल को सोचूँ तो, कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं. अब जाने कौन सी नगरी में, आबाद हैं जाकर मुद्दत से. मै देर रात तक जागूँ तो , कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं. कुछ बातें थीं फूलों जैसी, कुछ लहजे… Continue reading यादों का किस्सा

करवटें बदलता रहा

करवटें बदलता रहा बिस्तर में यू ही रात भर, पलकों से लिखता रहा तेरा नाम चाँद पर ॥

Exit mobile version