मशहूर थे जो लोग समंदर के नाम से आँखे मिला नहीं पाए मेरे खाली जाम से ऐ दिल ये बारगाह मोहब्बत की है यहाँ गुस्ताखियाँ भी हो तो बहुत एहतराम से मुरझा चुके है अब मेरी आवाज़ के कँवल मैंने सदाएं दी है तुझे हर मक़ाम से कुछ कम नहीं है तेरे मोहल्ले की लड़कियां… Continue reading मशहूर थे जो लोग
Tag: शर्म शायरी
जहान की खिलावट
जहान की खिलावट में जुलूल नहीं आएगा, गम-ए-तोहीन से कुबूल नहीं आएगा, मक्लूल की इबरात है, यह कुर्फा ग़ालिब, तुम पागल हो जाओगे पर यह शेर समझ नहीं आएगा….
जीत से होती है
उसकी जीत से होती है खुशी मुझको, यही जवाब मेरे पास अपनी हार का था…॥
गुड़ियों से खेलती
गुड़ियों से खेलती हुई बच्ची की गोद में आंसू भी आ गया तो समंदर लगा हमें
एक ज़रा सी
एक ज़रा सी जोत के बल पर अंधियारों से बैर पागल दिए हवाओं जैसी बातें करते हैं
खुद को बिखरते
खुद को बिखरते देखते हैं कुछ कर नहीं पाते फिर भी लोग खुदाओं जैसी बातें करते हैं
मेरे खुदा मुझे
मेरे खुदा मुझे इतना तो मोतबर कर दे मैं जिस मकान में रहता हूँ उसको घर कर दे
तुमको मुबारक हो
मकां से क्या मुझे लेना मकां तुमको मुबारक हो मगर ये घासवाला रेशमी कालीन मेरा है।
ज़िन्दगी में प्यार
ज़िन्दगी में प्यार का पौधा लगाने से पहले जमीन परख लेना…………. हर एक मिट्टी की फितरत में वफा नही होती………
मुझे प्यास लिख दे
मेरे खुदा उसको मेरे आस-पास लिख दे । पानी बना उसको मुझे प्यास लिख दे ।।