प्यार करता हूँ मैं तुमसे, खुद से ज्यादा, हद से ज्यादा..
Category: Whatsapp Shayri
जिसे दिल केहते हैं…
वो चीज़ जिसे दिल केहते हैं… हम भुल गये हैं, रख के कहीं…
आज खुद को
आज खुद को इतना तनहा पाया हमने, जेसे लोग दफना के चले गए हो..!!
जो करते है मोहब्बत
जो करते है मोहब्बत सूरत देखकर, वो करते है वफ़ा जरूरत देखकर !!
मेरे न हो सको तो
मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर दो, मैं जैसा था मुझे फिर से वैसा कर दो !!
प्यार अगर सच्चा हो
प्यार अगर सच्चा हो तो कभी नहीं बदलता, ना वक्त के साथ ना हालात के साथ।
जिसको आना नहीं
जिसको आना नहीं उसको ही देखने की हसरत क्यूँ है… मेरी नज़रें अक्सर सवाल करती हैं
ना दिल से होता है
ना दिल से होता है, ना दिमाग़ से होता है, ये प्यार तो इतफाक से होता है, पर प्यार कर के प्यार ही मिले, ये इतफाक किसी-किसी के साथ होता है.
नही है हमारा हाल
नही है हमारा हाल, कुछ तुम्हारे हाल से अलग, बस फ़र्क है इतना, कि तुम याद करते हो, और हम भूल नही पाते.
वो आईने को भी
वो आईने को भी हैरत मे डाल देता है खुदा किसी किसी को ये कमाल देता है……