अपनी मर्जी से

अपनी मर्जी से तो मुझे खाक भी मंजूर है… तेरी शर्तो पर तो ताज भी मंजूर नहीं…!!!

इंसान सब कुछ

इंसान सब कुछ कोपी कर सकता है. . . केवल नसीब या किस्मत कोपी नहीं कर सकता…

मन को बस

मन को बस थोडा सा मीठा कर लो क्योकि….. इस धरा का … इस धरा पर ही धरा रह जायेगा…

ऐसा ही प्यार रहेंगा

LOVE का सूक्ष्म विश्लेषण.. अगर आकर्षण वाला हैं तो एक शारीरिक सुख के बाद नहीं रहेगा, पर रूह वाला होगा तो ताउम्र ऐसा ही प्यार रहेंगा !!

जिंदगी तो ऐसे

जिंदगी तो ऐसे चलती रहेगी मगर कुछ अलग हो जाये तो क्या बात है…. नहीं भरने मुझे रंग तरह तरह के हर जगह मगर कोई आके मेरे दिल में रंगोली बना जाये तो क्या बात है…. नहीं कहना मुझे कुछ किसी से कभी मगर कोई बिना कहे सब कुछ समझ जाये तो क्या बात है…..… Continue reading जिंदगी तो ऐसे

इश्क़ करे है

इश्क़ करे है बाद में , पहले  करे  क़रार !शर्तों पर  करना पड़े , वो काहे का प्यार !

इंसान की आत्मा….

अगर हो चूका होता, सब बुराइयों का खात्मा, तो कब की मोक्ष पा लेती, हर इंसान की आत्मा….

दिल की ख्वाहिश

दिल की ख्वाहिश बस इतनी सी है मेरी, तुमसे मुलाकात हो,अंजाम कुछ भी हो…,!!

इस दिल को

इस दिल को तुम ही रख लो.. बड़ी फिकर रहती है इसे तुम्हारी..

मेरी डायरी के पन्ने

मेरी डायरी के पन्ने बोलते बहुत हैं मै राज छुपाता हूं , ये खोलते बहुत हैं। दिल के शहर का दिल ही, दुश्मन बना मिलता है दिल में रहने वाले दिल तोड़ते बहुत है। वैसे तो लोग प्यार झूठ से करते बहुत है बात दिल दुखाने की हो तो सच बोलते बहुत है। तड़पते है,… Continue reading मेरी डायरी के पन्ने

Exit mobile version