जी करता है मुफ्त में ही उसे अपनी जान भी दे दूँ इतने मासूम खरीददार से क्या लेन – देन करना |
Category: Sad Bewafa Shayri
पाने की कोई राह
ऐ मोहब्बत, तूझे पाने की कोई राह नही, तू तो उसे ही मिलेगी जिसे तेरी परवाह नही।
मुसाफिर बना डाला..!!
सोचा था घर बनाकर बैठूँगा सुकून से, पर किसी की जरूरतों ने मुसाफिर बना डाला..!!
सैंकड़ों दुआएं दे गए
पुराना कहकर ठुकरा दिया जिस कम्बल को रईस के बच्चों ने गरीब के बच्चे उस कम्बल के बदले सैंकड़ों दुआएं दे गए
तेरे ख्यालों से
लोगों ने रोज कुछ नया मांगा खुदा से. इक हम ही तेरे ख्यालों से आगे नहीं गये.
जरूरी नहीं कि
जरूरी नहीं कि जिनमें साँसे नहीं वो ही मुर्दा हैं, जिनमें इंसानियत नहीं, वो कौन से जिंदा हैं…..
कोई पूछ लेता हैँ
टूट कर बिखर सा जाता हैँ मेरा दिल उस वक्त जब कोई पूछ लेता हैँ क्या तूने भी प्यार किया है
मुझको महसूस करते रहना..
मैं दिखूँ या ना दिखूँ …. तुम मुझको महसूस करते रहना..! बस इतना है …..तुमसे कहना….
छुपे छुपे से रहते हैं
छुपे छुपे से रहते हैं सरे आम नहीं हुआ करते..!! कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं उनके नाम नहीं हुआ करते..!!
बेसबब होती नहीं
बेसबब होती नहीं रूसवाइयां कुछ हकीकत थी तो अफसाने बने।