देखिये अब क्या मुकाम आता है साहेब, सूखे पत्ते को इश्क हुआ है बहती हवा से..
Category: Sad Bewafa Shayri In Hindi
तहलील नहीं हो पाती
शायरी रूह में तहलील नहीं हो पाती हमसे जज्बात की तशकील नहीं हो पाती हम मुलाजिम हैं मगर थोडी अना रखते हैं हमसे हर हुक्म की तामील नहीं हो पाती आसमां छीन लिया करता है सारा पानी आंख भरती है मगर झील नहीं हो पाती रात भर नींद के सहरा में भटकता हूँ मगर सुब्ह… Continue reading तहलील नहीं हो पाती
तुम ने पढ़ा होगा गालिब
तुम ने पढ़ा होगा गालिब, फ़राज़ और मीर को.. हमने तो साहब जिंदगी को पढ़ा है..
जख़्म खुद ही बता
जख़्म खुद ही बता देंगे तीर किसने मारा है …… ये हमने कब कहा कि ये काम तुम्हारा है |
भरोसा ही किया था
इतना भी दर्द ना दे ऐ ज़िन्दगी भरोसा ही किया था..कोई कत्ल तो नही ..
यूँ रुलाया न कर
बात-बात पे यूँ रुलाया न कर ऐ-ज़िन्दगी.. जरुरी नहीं सबकी ज़िन्दगी में कोई चुप कराने वाला हो..
हर कोई जताता है
झ़ुठा अपनापन तो हर कोई जताता है… वो अपना ही क्या जो हरपल सताता है… यकीन न करना हर किसी पे.. क्यों की करीब है कितना कोई ये तो वक़्त ही बताता है…
अपने दर्द को बया
अब ना करूँगा अपने दर्द को बया किसी के सामने, . दर्द जब मुझको ही सहना है तो तमाशा क्यू करना…
ज़रा मुस्कुराना भी सिखा दे
ज़रा मुस्कुराना भी सिखा दे ऐ ज़िंदगी, रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था!
अब ना मैं वो हूँ
अब ना मैं वो हूँ, न बाकी हैं जमाने मेरे…. फिर भी मशहूर हैं शहरों में फसाने मेरे…