जहाँ कदर न हो

जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िज़ूल है, चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।

लाख बंद करें

लाख बंद करें मैखाने ज़माने वाले… दुनिया में कम नहीं हैं आंखों से पिलाने वाले!!

ऐसे तेरे दीदार में

हम कुछ ऐसे तेरे दीदार में खो जाते हैं जैसे बच्चे भरे बाज़ार में खो जाते हैं|

तेरी जगह आज भी

तेरी जगह आज भी कोई नही ले सकता , पता नही वजह तेर खूबी है या मेरी कमी..!!

बहुत ही ​खूबसूरत

बहुत ही ​खूबसूरत ​लम्हा​ था वो … जब उसने कहा था ​मुझे​ ​तुमसे​ ​मोहब्बत​ ​है​ ​ और​ ​तुमसे​ ​ही​ ​रहेगी|

बात की गांठें

बात की गांठें ज़रा ढीली ही रहने दो मियाँ, हो किला मज़बूत लेकिन द्वार होना चाहिए।

वक्त की आँधी

वक्त की आँधी,मगरूर दरख्तों को गिरा जायेगी बचेगी शाख वही जो लचक जायेगी..

मैं वो बात हूँ

मैं वो बात हूँ, जो बनी नहीं.. मैं वो रात हूँ,जो कटी नहीं !!

ना शाख़ों ने

ना शाख़ों ने जगह दी ना हवाओ ने बक़शा, वो पत्ता आवारा ना बनता तो क्या करता…?

मेरी ज़िन्दगी को

मेरी ज़िन्दगी को जब मैं करीब से देखता हूँ किसी इमारत को खड़ा गरीब सा देखता हूँ आइने के सामने तब मैं आइने रखकर कहीं नहीं के सामने फिर कुछ नहीं देखता हूँ|

Exit mobile version