मुस्कुरा जाता हूँ

मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर, . तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी…

मोहब्बत सब्र के अलावा

मोहब्बत सब्र के अलावा कुछ नही…!! मैने हर इश्क़ को इंतज़ार करते देखा |

मोहब्बत आज भी

मोहब्बत आज भी करते है एक दूसरे से, मना वो भी नहीं करते और बयां हम भी नहीं करते|

काश तेरी दुनिया

काश तेरी दुनिया मुझसे मुझ तक होती, कसम से हम तुझे तेरा भी ना होने देते !!

ज़िन्दगी तस्वीर भी है

ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तकदीर भी फर्क तो सिर्फ रंगो का हैं , मनचाहे रंगो से बने तो तस्वीर और अनजाने रंगो से बने तो तकदीर …

आँखो की गहराई

आँखो की गहराई को समझ नही सकते, होंठो से कुछ कह नही सकते कैसे बयां करे हम आपको यह दिल का हाल कि, तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नही सकते|

उनको उलझा के

उनको उलझा के कुछ देर सवालो मे, हमने जी भर के देख लिया उनको…

तुम मुझे देखना

तुम मुझे देखना छोडो तो बताऊँ तुमको, महफ़िल में सभी लोग तुम्हे देख रहे हैं|

तेरी ख़ामोशी जला देती है

तेरी ख़ामोशी जला देती है इस दिल को बाक़ी तो सब बातें अच्छी हैं तेरी तस्वीर में|

मिट्टी के घरों में

मिट्टी के घरों में लोग मेरी ख़िदमत में खड़े थे.. औकात में तो थे छोटे.. मगर इंसानियत में बड़े थे..

Exit mobile version