भूल जाना मुझे पर

भूल जाना मुझे पर ये याद रखना, रूह भी तेरी रोयेगी जब भी मेरा नाम आयेगा!

हर रोज के मिलने से

हर रोज के मिलने से तक़ल्लुफ़ कैसा ?? चाँद सौ बार भी निकले तो नया लगता है|

तुम मेरे हाथ की

तुम मेरे हाथ की वो लकीर हो जो मेरे नसीब में नही|

अगर होता जोर तुम पर

अगर होता जोर तुम पर तो दुनिया से तुम्हे चुरा लेते, दिल के मकान में ताला लगाकर चाबी पानी में बहा देते |

खींच लेती है

खींच लेती है मुझे उसकी मोहब्बत; वरना मै बहुत बार मिला हूँ आखरी बार उससे

तेरी जगह आज भी

तेरी जगह आज भी कोई नहीं ले सकता.. खुबी तुझ में नहीं कमी मुझ में है..

कहानीयो के हकदार

कहानीयो के हकदार नही, इतिहास के वारसदार हैं हम !!

तन्हाई क्या हैं

तन्हाई क्या हैं खुद ही समझ जाओगे किसी की याद मैं कभी आसूं बहाया करो|

इश्तेहार दे दूँ

इश्तेहार दे दूँ कि ये दिल खाली है, वो जो आया था किरायेदार निकला!

ज़िन्दगी क्या है

ज़िन्दगी क्या है खुद ही समझ जाओगे बारिशों में पतंगें उड़ाया करो|

Exit mobile version