मोहब्बत क्यूँ करेगी

सियासत भी तवायफ़ है मोहब्बत क्यूँ करेगी वो भला किस वक्त घुंघरू इसके मक्कारी नहीं करते

मेरी बाहों के

इश्क का तू हरफ।।जिसके चारों तरफ।।मेरी बाहों के घेरे का बने हासिया

मज़हबी दंगे में

ज़िन्दगी भर रामलीला में लड़े सच की तरफ मज़हबी दंगे में वो मारे गए रहमत मिया|

बाढ़ का पानी

बाढ़ का पानी घरों की छत तलक तो आ गया रेडियो पर बज रहा मौसम सुहाना आएगा|

जलील ना किया

जलील ना किया करो किसी फकीर को ऐ दोस्त…. वो भीख लेने नही तुम्हें दुआएँ देने आता है..

जब तक सत्य

जब तक “सत्य” घर से बाहर निकलता है. तब तक “झूठ” आधी दुनिया घूम लेता है”

कांटे वाली तार पे

कांटे वाली तार पे किसने गीले कपड़े टांगे हैं खून टपकता रहता है और नाली में बह जाता है क्यूँ इस फ़ौजी की बेवा हर रोज़ ये वर्दी धोती है

वादो से बंधी जंजीर

वादो से बंधी जंजीर थी जो तोड दी मैँने… अब से जल्दी सोया करेँगेँ, मोहब्बत छोड दी मैँने…!!!

वक़्त भरा जाता है

नाप के, वक़्त भरा जाता है,हर रेत घड़ी में इक तरफ़ ख़ाली हो जब फिर से उल्ट देते हैं उसको उम्र जब ख़तम हो,क्या मुझ को वो उल्टा नहीं सकता

कुछ लोग यूँ ही

कुछ लोग यूँ ही शहर में हमसे भी ख़फा हैं हर एक से अपनी भी तबीयत नहीं मिलती

Exit mobile version