यूँ ना देखा करो

यूँ ना देखा करो खुदा के लिये, हो गई मोहब्बत तो मुसीबत हो जायेगी

बिन बुलाये आ जाता है

बिन बुलाये आ जाता है, सवाल नहीं करता, ये तेरा ख़याल भी न, मेरा ख़याल नहीं करता..

मन मुताबिक़ नही चल रही

अभी हवा मन मुताबिक़ नही चल रही सच का क्या है, सहूलियत से कह देंगे…

ऐ किराये के कातिलों

ऐ किराये के कातिलों बताओ कितनी रकम लगेगी , मुझे इश्क का सर कलम चाहिए।।।

जाने कैसे उसने भुला दिये

जाने कैसे उसने भुला दिये वो पल., जिनको अपनी ज़िन्दगी कहा करता था वो….

सुलझा रही हूँ

सुलझा रही हूँ एक एक करके सारी उलझनें, जाने क्या होगा जब इश्क से सामना होगा ..!!!

धड़कनों को थाम कर

धड़कनों को थाम कर रखना.. क्यूकि अगर हम पास आ गये, तो तुम खुद को भुला दोगे…!!

एक ही समानता है

एक ही समानता है पतंग औऱ जिंदगी में.. ऊँचाई में हो तब तक ही वाह-वाह होती है.

अब क्या मुकाम आता है

देखते हैं अब क्या मुकाम आता है हुज़ूर, सूखे पत्ते को इश्क़ हुआ है बहती हवा से..

तेरे पास जो हैं

तेरे पास जो हैं उसकी क़द्र कर औऱ सब्र कर दीवाने, यहाँ तो आसमां के पास भी, खुद की जमीं नहीं हैं…..

Exit mobile version