उलझा उनको कुछ देर के सवालो मे..! हमने जी भर के देख लिया उनको..!!
Category: लव शायरी
ताल्लुक़ात की दो बूँद
ताल्लुक़ात की दो बूँद, रिश्तों को पोलियो से बचाता है !!
हम तो बस सवाल है
हम तो बस सवाल है जवाब अगर नही है,तो आपका
जहाँ कुछ दर्द का
जहाँ कुछ दर्द का मज़कूर होगा…हमारा शेर भी मशहूर होगा..
कहानी ख़त्म हुई
कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई…कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए..
इतनी चाहत से
इतनी चाहत से न देखो भरी महफ़िल में मुझे वो हरेक बात का अफसाना बना देता है!
अपने रिश्ते में
अपने रिश्ते में कभी शक़ को न आने देना ये बिना आग ही घर बार जला देता है!
सितारे भी जाग रहे हो
सितारे भी जाग रहे हो रात भी सोई ना हो.. ऐ चाँद ले चल मुझे वहाँ जहाँ उसके सिवा कोई ना हो ।।
ज़िन्दगी में है
ज़िन्दगी में है थोड़ी उंच नीच मगर, एक मौत है जो यहाँ सबको बराबर बंटी है।
ख़्वाब टूटे हैं
ख़्वाब टूटे हैं मगर हौंसले तो ज़िंदा हैं हम वो है जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा हैं।