बड़ा खूबसूरत सा रिश्ता है तेरा-मेरा, ना तुमने कभी बाँधा,ना मैंने कभी छोड़ा !!
Category: लव शायरी
आजकल खुद से
आजकल खुद से बात करते हैं …. ये सोचकर कि सुन रहे हो तुम !!
पूछा हाल शहर का
पूछा हाल शहर का तो, सर झुका के बोलें, लोग तो जिंदा हैं, जमीरों का पता नहीं ..
जवानी में जिंदगी
जवानी में जिंदगी के रिवाज बदल जाते हैं, उम्र बदलने के साथ अंदाज बदल जाते हैं,, खुशनुमा आलम हो और हुस्न हो अगर साथ, तो अच्छे अच्छों के हुजूर मिजाज बदल जाते हैं|
किस्मत में रातों की
किस्मत में रातों की नींद नहीं तो क्या हुआ, जब मौत आएगी तो जी भर के सो लेंगे
अगर दिल भर गया
अगर दिल भर गया हो तो मना करने में कैसा डर, प्यार में बेवफाओं पर मुकदमा थोड़े होता है …
कैसी उलझन बढा रहे हो
हिचकीया दीलाकर ये कैसी उलझन बढा रहे हो आंखे बंद है फिर भी नजर आ रहे हो बस इतना बता दो हमें याद कर रहे हो या अपनी याद दिला रहे हो
एक मुनासिब सा नाम
एक मुनासिब सा नाम रख दो तुम मेरा…..!! रोज जिदंगी पूछती हैं रिश्ता तेरा मेरा….!!
बेचैनी खरीदते हैं
बेचैनी खरीदते हैं,बेचकर सुकून, है इस तरह का आजकल जीने का जुनून।
उस एक शब के
उस एक शब के सहारे कट रही है हयात, वो एक शब जो तेरी महफिल में गुजार आये।