जिंदगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है.. पर अपना हैं कौन ?यह वक़्त ही बताता हैं
Category: जिंदगी शायरी
आइना होती है ये जिंदगी मेरे दोस्त
आइना होती है ये जिंदगी मेरे दोस्त… तू मुस्कुरा, वो भी मुस्कुरा देगी…!
तेरी जगह आज भी
तेरी जगह आज भी कोई नही ले सकता खूबी तूजमे नही कमी मुझमें है
फूलों की तरह
हम तो फूलों की तरह अपनी आदत से बेबस हैं। तोडने वाले को भी खुशबू की सजा देते हैं।
तनहाई से नही
तनहाई से नही …. शिकायत तो मुझे उस भीड से हैं … जो तेरी यादो को मिटाने कि कोशिश में होती हैं …..
तेरी जगह आज भी
तेरी जगह आज भी कोई नही ले सकता खूबी तूजमे नही कमी मुझमें है
फूलों की तरह
हम तो फूलों की तरह अपनी आदत से बेबस हैं। तोडने वाले को भी खुशबू की सजा देते हैं।
तनहाई से नही
तनहाई से नही …. शिकायत तो मुझे उस भीड से हैं … जो तेरी यादो को मिटाने कि कोशिश में होती हैं …..
चुटकियों में ऊड़ाया
मैं भी तो इक सवाल था हल ढूँढते मेरा ये क्या कि चुटकियों में ऊड़ाया गया मुझे
दिलों में नफ़रत
क्या मिलेगा दिलों में नफ़रत रख कर बड़ी मुख्तसर सी ज़िंदगी है मुस्कुरा के मिला करो|