इतनी वफादारी न कर किसी से

इतनी वफादारी न कर किसी से, यूँ मदहोश हो कर …

क्यूँ भटकते हो सरे राह बारिश का लुत्फ़ लेने

क्यूँ भटकते हो सरे राह बारिश का लुत्फ़ लेने को, कभी मेरी आँखों में ठहर के देखो ये बेइंतहा बरसती हैं…!!!

बरसों बाद इक ख़त आज आया है

बरसों बाद इक ख़त आज आया है, तुम्हे याद आई है या गलत पते पे आया है…!!!

होंगी कुछ उनकी भी मजबूरियाँ

होंगी कुछ उनकी भी मजबूरियाँ, यूंही कोई हमेशा ऑफलाइन नहीं होता…!!!

जुलाई की गर्मी तो हम सह लेगें मेरी जान

जुलाई की गर्मी तो हम सह लेगें मेरी जान, मार डालेगा मगर हमें तेरे लहज़े का गर्म होना…!!!

लम्बी लम्बी बातें

तुम्हें याद हैं वो तुमसे हुई लम्बी लम्बी बातें, या हमारे साथ साथ उन्हें भी भूला दिया…!!!

ऐ तन्हाई तू अब निकाह कर ले

ऐ तन्हाई तू अब निकाह कर ले मुझसे… जब उम्र भर साथ ही रहना है, तो चल जमाने कि ये रस्मे भी अदा कर लें…!!!

जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ

जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ मगर, किसी के ऐतबार का नहीं..!!

वक़्त ने कहा

वक़्त ने कहा…..काश थोड़ा और सब्र होता!!! सब्र ने कहा….काश थोड़ा और वक़्त होता!!!

सच तो कह दु इस दोर के इंसानो को मगर

सच तो कह दु इस दोर के इंसानो को मगर, बात जो दिल से निकली है बुरी लगती है…

Exit mobile version