आँखे कितनी भी छोटी क्यों ना हो , ताकत तो उसमे सारे आसमान देखने की होती है ..
Category: दोस्ती शायरी
खुशियां तो तकदीरो में होनी चाहिए
खुशियां तो तकदीरो में होनी चाहिए तस्वीरो में तो हर कोई मुस्कुराता है !!
” मैं ” पसंद तो बहुत हूँ सबको
” मैं ” पसंद तो बहुत हूँ सबको,..पर…… जब उनको मेरी ज़रुरत होती हैं तब..!!
रौशनी के लिए दिया जलता हैं
“रौशनी के लिए दिया जलता हैं ,शमा के लिए परवाना जलता हैं, कोई दोस्त न हो तो दिल जलता हैं, और दोस्त आप जैसा हो जो ज़माना जलता हैं.”
जिंदगी एक पल है
जिंदगी एक पल है, जिसमें न आज है न कल है, जी लो इसको इस तरह, कि जो भी आपसे मिले वो यही कहे, बस यही ‘मेरी’ जिंदगी का सबसे हसीन पल है.
छोड़ दी सारी खाव्हिश
छोड़ दी सारी खाव्हिश जो तुझे पसंद ना थी ए दोस्त…. तेरी दोस्ती ना सही पर तेरी ख्वाहिश आज भी पूरी करते है..!!
देना हो साथ तो जिंदगी भर का देना
देना हो साथ तो जिंदगी भर का देना ऐ दोस्त लम्हों का साथ तो जनाजा उठाने वाले भी दिया करते है।
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं! तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं! यूँ तो मिल जाता है हर कोई! मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!.
कुछ दोस्तो का कद बडा हो गया है
दरवाजे बडे करवा लिये हैं अब हमने भी अपने आशियाने के क्योंकि……? कुछ दोस्तो का कद बडा हो गया है चार पैसे कमाने से…!!
मैं आज भी रो देता हूँ मुस्कुराने के बाद
बड़ी मुश्किल से बना हूँ टूट जाने के बाद, मैं आज भी रो देता हूँ मुस्कुराने के बाद