मैं कुछ कहूँ

मैं कुछ कहूँ और तेरा……… जिक्र न आये उफ़्फ़…… ये तो तौहीन होगी तेरे फरेब की..

खफा होने का असर

तेरा मुझसे खफा होने का असर कुछ युँ हुआ मुझपर, मुझे खुद से ही खफा रहने की आदत सी हो गई..!

जीना मुहाल था

जिनके बिना इक दिन कभी जीना मुहाल था ता’ज्जुब है कि अब उनकी याद तक नहीं आती

सोया हो रात भर

सूरज भी लगे जैसे न सोया हो रात भर ख़ुद रात भी – अब देर रात तक नहीं आती

बात ये है

बात ये है कि कभी कहा था “जबसे मेरा अफ़साना शहर में हुआ है आम लोगों को नींद देर रात तक नहीं आती”

दरिया में जाए

झरे दिन जैसे मुट्ठी रेत की, या उमर-मछली फिसल दरिया में जाए

उम्र तय है ?

मुहब्बत की भी कोई उम्र तय है? अगर अब है तो फिर आए-न-आए!

जिन्दा न हो जाऊं

तू गलती से भी कन्धा न देना मेरे जनाजे को ऐ दोस्त…. कहीं फिर जिन्दा न हो जाऊं तेरा सहारा देखकर.!

इश्क ओर दोस्ती

इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है, इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है, इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी, पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है

मौत देने के लिये

जहर के असरदार होने से कुछ नही होता दोस्त। खुदा भी राजी होना चाहिए मौत देने के लिये।।

Exit mobile version