नही हो सकती ये मोहब्ब्त

नही हो सकती ये मोहब्ब्त तेरे सिवा किसी और से, बस इतनी सी बात को आप समझते क्यों नहीं ..

अल्फाज मेरी कबर पे

लिख देना ये अल्फाज मेरी कबर पे…!! मौत अच्छी है मगर दिल का लगाना अच्छा नहीं…!!

चाँद से मोहब्बत करता है

कोई चाँद से मोहब्बत करता है; कोई सूरज से मोहब्बत करता है; हम उनसे मोहब्बत करते हैं; जो हमसे मोहब्बत करते हैं।

बादलों से कह दो

बादलों से कह दो अब इतना भी ना बरसे…. अगर मुझे उनकी याद आ गई, तो मुकाबला बराबरी का होगा….

कुछ लोग आए थे

कुछ लोग आए थे मेरा दुख बाँटने, मैं जब खुश हुआ तो खफा होकर चल दिये…!!!

मदद करना नही छोड़ता

दुनिया में सबसे ताकतवर इंसान वो होता है… जो धोखा खा के भी लोगों की मदद करना नही छोड़ता |

सिर्फ दो ही वक़्त पर

सिर्फ दो ही वक़्त पर उसका साथ चाहिए, एक तो अभी और एक हमेशा के लिये..

शिकायत करने से अच्छा

शिकायत करने से अच्छा खामोश रहना बेहतर है, क्योंकि जब किसी को कोई फर्क नही पड़ता तो शिकायत कैसी ?

थोडी मोहब्बत तुम्हें भी

थोडी मोहब्बत तुम्हें भी हुई थी मुझसे वरना इतने साल थोडी बरबाद करती सिर्फ एक दोस्ती के लिए ……

तू पंख ले ले

तू पंख ले ले और मुझे सिर्फ हौंसला दे दे, फिर आँधियों को मेरा नाम और पता दे दे !!

Exit mobile version