किसी ने यूँ ही पूछ लिया हमसे कि दर्द की कीमत क्या है; हमने हँसते हुए कहा, “पता नहीं… कुछ अपने मुफ्त में दे जाते हैं।”
Author: pyarishayri
पलकों तले भी अक्सर धड़कन महसूस
पलकों तले भी अक्सर धड़कन महसूस होती है, जब चूमा एक जोड़ी होठों ने तो अहसास हुआ..
यदि दोस्त ना होते
यदि दोस्त ना होते एक पल के लिये सोचो कि यदि दोस्त ना होते तो क्या हम ये कर पाते नर्सरी में गुम हुये पानी की बॉटल का ढक्कन कैसे ढूंढ पाते.. LKG में A B C D लिख कर होशियारी किसे दिखाते.. UKG में आकर हम किसकी पेन्सिल छुपाते.. पहली में बटन वाला पेन्सिल… Continue reading यदि दोस्त ना होते
सिखा दिया हैं जहां ने
सिखा दिया हैं जहां ने , हर जख्म पे हसना …… . ले देख जिन्दगी , अब तुझसे नही डरता …..!!
उलझा कर उन्हें कुछ अनसुलझे सवालों में
उलझा कर उन्हें कुछ अनसुलझे सवालों में.. .. आज जी भर के फिर मैंने देखा उन्हें..!!
खोए हुए हम खुद हैं
खोए हुए हम खुद हैं, और ढूंढते #भगवान को हैं |
बस यही दो मसले
बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए!!! ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए!!!
वक़्त ने कहा
वक़्त ने कहा…..काश थोड़ा और सब्र होता!!! सब्र ने कहा….काश थोड़ा और वक़्त होता!!!
सुबह सुबह उठना पड़ता है
सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए साहेब…।। आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर।।
शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी
शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी, पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने, वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता