वो तेरी-मेरी मोहब्बत का शोर ,
मेरे दिल को बनाए कितना विभोर ,
मैं जब भी उसे अपने कानों में दोहराती ,
तेरी कसम , तेरे नज़दीक और आती ,
बहुत आशिकाना था वो एक शोर ,
वो तेरी-मेरी मोहब्बत का शोर ।
वो रातों की तन्हाई का एक नज़ारा ,
जिसमे दोनों का दिल था सिर्फ बेचारा ,
वो तेरी कहानी अपने लबों से सुनाना ,
वो मेरी कहानी मेरे लबों से सुनते जाना ,
बहुत रंगीन था वो एक दौर ,
वो तेरी-मेरी मोहब्बत का शोर ।
उस शोर में थी दो दिलों की बेचैनी ,
जिसमे एक-दूजे को थी अपनी चाहत देनी ,
जिसमे थे अरमानों के पिघलते साए ,
ना रुकने वाले तूफ़ान तब थे आए ,
बहुत दिलकशी का था वो एक मोड़ ,
वो तेरी-मेरी मोहब्बत का शोर ।
मेरे अंदर की गर्मी तब जली थी तेरे आगे ,
उस शोर में भी तूने सुने थे मेरे वादे ,
तब लफ़्ज़ों पर कोई काबू नहीं था ,
उस रात सब कुछ बेकाबू हुआ था ,
बहुत सुरीले थे वो कुछ बोल ,
वो तेरी-मेरी मोहब्बत का शोर ।
मैं सुनने को तेरे दिल के दरवाज़ों का शोर ,
खड़ी थी दरवाज़े के पीछे छिप के चितचोर ,
तू सुनाने लगा जब मुझे अपनी बेहयाई ,
मैं गिराने लगी अपनी शर्म ~ ओ ~ हया की परछाई ,
बहुत नाज़ुक सा था वो एक जोड़ ,
वो तेरी-मेरी मोहब्बत का शोर ।
उस शोर में मेरी हँसी दब गई थी ,
उस शोर में तेरी हँसी मिल गई थी ,
उस शोर में साँसों का तूफाँ उठा था ,
उस शोर में धड़कनों पर पहरा लगा था ,
बहुत गहरा था वो जवानी का जोर ,
वो तेरी-मेरी मोहब्बत का शोर ।
मैं जब भी तुझे भुलाने की सोचूँ ,
उस शोर के ना मिलने की तड़प से मचलूँ ,
जिसमे हम दोनों फना जब हुए थे ,
सारी क़ायनात के दर्शन तब हुए थे ,
बहुत नशीली थी उस शोर की वो होड़ ,
वो तेरी-मेरी मोहब्बत का शोर ।
वो तेरी-मेरी मोहब्बत का शोर ,
मेरे दिल को बनाए कितना विभोर ,
मैं जब भी उसे अपने कानों में दोहराती ,
तेरी कसम , तेरे नज़दीक और आती ,
बहुत आशिकाना था वो एक शोर ,
वो तेरी-मेरी मोहब्बत का शोर ।।