हमारी मोहब्बत करने की अदा कुछ और ही है , . हम याद करते है उसको जिसने हमें दिल से निकाल रखा है…!!
Tag: WhatsApp
जिन्दगी मे प्यार का
जिन्दगी मे प्यार का मतलब वही समझ सकता है जिसका प्यार अधुरा रह गया हो..!!
तेरी नशे वाली आँखों का
तेरी नशे वाली आँखों का बड़ा नाम हैं आज नजरों से पिला दे बोतल का क्या काम हैं |
कुछ तहखानों में
कुछ तहखानों में चाह कर भी अँधेरा भरा नहीं जा सकता यकीन न आये तो चले आओ मुझमें…. मेरे शब्दों का पीछा करते हुए ….. मध्यम आंच में चाँद सुलगा रखा है|
तू अगर इश्क़ में
तू अगर इश्क़ में बर्बाद नहीं हो सकता जा तुझे कोई सबक़ याद नहीं हो सकता |
तुझको पाने की
तुझको पाने की जुस्तजू बहुत है दिल में, मुझसे अब करिश्मा न होगा ख़ुदा ही करे।
वो तो ऐसा था
वो तो ऐसा था के एक आँसू गिरने की भी वजह पूछा करता था, पर ना जाने क्यू अब उसे बरसात की पहचान नही होती !!!
मेरी जगह कोई
मेरी जगह कोई और हो तो चीख उठे, मैं अपने आप से इतने सवाल करता हूँ !!
जिस दिन मेरे हाथों में
जिस दिन मेरे हाथों में छाले नहीं आते … मेरे बच्चो के मुह में निवाले नहीं जाते …
शिद्दत ए ग़म
शिद्दत ए ग़म से शर्मिंदा नहीं वफ़ा मेरी रिश्ते जिनसे गहरे हो,जख्म भी गहरे मिलते है |