वो लाख बेवफा सही

वो लाख बेवफा सही पर ये बात सच हैं..यारो,में आज जो भी मोहब्बत सीखा हूँ वो बस उसकी मेहरबानीया है..

पढ़ ले ना दिल का दर्द

पढ़ ले ना दिल का दर्द कहीं अल्फाज़ बदल लेते है हम आंखों में नमी आ जाए तो आवाज़ बदल लेते हम!!!

इतना शौक मत रखो

इतना शौक मत रखो इन इश्क की गलियों में जाने का.. क़सम से रास्ता जाने का है आने का नही..!!

कोशिश यही रहती है

कोशिश यही रहती है कि हमसे कभी कोई ना रूठे, मगर नजर अंदाज करने वालो से हम नजर नहीं मिलाते…

सीख रहा हूँ

सीख रहा हूँ मै भी अब मीठा झूठ बोलने का हुनर, कड़वे सच ने हमसे, ना जाने, कितने अज़ीज़ छीन लिए|

चलो अब जाने भी दो

चलो अब जाने भी दो,क्या करोगे दास्तां सुनकर… खामोशी तुम समझोगी नहीं,और बयां हमसे होगी नहीं…!!!

नाजुक लगते थे

नाजुक लगते थे,जो हसीन लोग वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले!!

बेशक हासिल कुछ भी

बेशक हासिल कुछ भी नहीं उन्हें मगर फिर भी.. खुश है कुछ लोग अपनों को ही परेशान करके…

इस जहां में

इस जहां में कब किसी का दर्द अपनाते हैं लोग , रुख हवा का देख कर अक्सर बदल जाते हैं लोग|

महसूस कर रहा हूँ

महसूस कर रहा हूँ मैं खुद को अकेला काश़…तू आके कह दे…मैं हूँ तेरी ..

Exit mobile version