मोहब्बत की बर्बादी का क्या अफ़साना था,,,, दिल के टुकड़े हो गये ओर लोगों ने कहा वाह क्या निशाना था….
Tag: Shayari
उड़ान वालो उड़ानों
उड़ान वालो उड़ानों पे वक़्त भारी है परों की अब के नहीं हौसलों की बारी है मैं क़तरा हो के तूफानों से जंग लड़ता हूँ मुझे बचाना समंदर की ज़िम्मेदारी है कोई बताये ये उसके ग़ुरूर-ए-बेजा को वो जंग हमने लड़ी ही नहीं जो हारी है दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत ये एक… Continue reading उड़ान वालो उड़ानों
फिर पलट रही है
फिर पलट रही है सर्दियो की सुहानी शामें, फिर उसकी याद में जलने का ज़माना आ गया
इक तेरा हुस्न
इक तेरा हुस्न काफ़िराना था दूसरी और शराबखाना था, रास्ता इख़्तियार जो भी करता आज अपना इमान जाना था…..
पीना है तो पी
पीना है तो पी… पर इस तरह घर को मयखाना ना बना मयखाने को घर ना बना
अब तो यकीन करो
अब तो यकीन करो, मेरे इन आसूँओ को देखकर तुम..!! कि मुझे तुम्हारे सिवा किसी और से मोहब्बत ही नही…
Ek Ek saans uske
Ek Ek saans uske liye katlgah thi , Uska gunah itna tha ki wo Begunah thi.
आँख से आंसू
आँख से आंसू कैसे नीचे गिरने दूँ उसकी यादें मिटटी में मिल जाएँगी
बदलेँगे नहीँ ज़ज्बात
बदलेँगे नहीँ ज़ज्बात मेरे तारीखोँ की तरह… बेपनाह इश्क करने की ख्वाहीश उम्र भर रहेगी
जाने कितने झूले
जाने कितने झूले थे फाँसी पर,कितनो ने गोली खाई थी…. क्यो झूठ बोलते हो साहब, कि चरखे से आजादी आई थी….