खुशनसीब कुछ ऐसे हम

खुशनसीब कुछ ऐसे हम हो जायें, तुम हो हम हो और इश्क़ हो जायें।।

उन्हे कोई और भी

उन्हे कोई और भी चाहे.. इस बात से हम थोङा- थोङा जलते हैं…! ग़ुरुर है हमें इस बात पर..कि सब हमारी पसंद पर ही क्यूँ मरते हैं|

चेहरा पढ़ कर

चेहरा पढ़ कर मेरा आज आयना भी पूछता है मुझसे ये सवाल तू कल फिर नहीं सोया रात भर..

छत टपकती है

छत टपकती है उसके कच्चे घर की, वो किसान फिर भी बारिश की दुआ करता है

ख़्वाहिशों का काफिला

ख़्वाहिशों का काफिला भी अजीब ही है , अक्सर वहीँ से गुज़रता है जहाँ रास्ता न हो .

वोह कबसे तलवार लिये

वोह कबसे तलवार लिये मेरे पीछे भाग रही है… मैने तो मजाक मै कहा था की… दिल चीर के दैख… तेरा ही नाम होगा..

हम तो फना हो गए

हम तो फना हो गए उनकी आँखे देखकर ग़ालिब ना जाने वो आइना कैसे देखती होंगी !

बड़ा अरमान था

बड़ा अरमान था तेरे साथ जीवन बिताने का; शिकवा है बस तेरे खामोश रह जाने का; दीवानगी इससे बढ़कर और क्या होगी? आज भी इंतज़ार है तेरे आने का!

तड़प के देखो

तड़प के देखो किसी की चाहत में; तो पता चले कि इंतज़ार क्या होता है; यूँ ही मिल जाये अगर कोई बिना तड़पे; तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है|

ला तेरे पेरों पर

ला तेरे पेरों पर मरहम लगा दूं… कुछ चोट तो तुझे भी आई होगी मेरे दिल को ठोकर मार कर..

Exit mobile version