हुई शाम उन का ख़याल आ गया वही ज़िंदगी का सवाल आ गया…
Tag: Pyari Shayari
जब वो मुझको…
जब वो मुझको…मेरा नहीं लगता, कुछ भी अपनी जगह नहीं लगता.!!
तेरा रुतबा बहुत
तेरा रुतबा बहुत बुलंद सही, ……देख हम भी खुदा के बन्दे हैं.!!
हर वक़्त ख्याल
हर वक़्त ख्याल उसका ऐ दिल, क्या मैं तेरा कुछ भी नहीं लगता..
ज़िंदगी भर नम रहीं
ज़िंदगी भर नम रहीं आँखें तो क्या . ले तेरे बिन भी गुज़ारा कर लिया…
कोई मेरे दिल में
कोई मेरे दिल में रहकर भी बेखबर है मुझसे ||
एहसास ए मोहब्बत
एहसास ए मोहब्बत क्या है ज़रा हमसे पूछो ? करवटें तुम बदलते हो नींद मेरी उड़ जाती है …
मुझे सम्भालने मे
मुझे सम्भालने मे इतनी अहेतीयात मत कर , मै बिखर न जाऊ कहीँ तेरी हिफाजत मे..
ग़ैरों से पूछता है
ग़ैरों से पूछता है तरीका निजात का… अपनों की साजिशों से परेशान ज़िन्दगी… !!
ऐ समन्दर मैं
ऐ समन्दर मैं तुझसे वाकिफ हूं मगर इतना बताता हूं… वो आंखें तुझसे ज्यादा गहरी हैं जिनमें मैं समाता हूं…