खत की खुशबु

खत की खुशबु बता रही है…. लिखते वख्त उनके बाल खुले थे…

परछाई बनने मे नही है..!!

जो आनंद अपनी छोटी पहचान बनाने मे है, वो किसी बड़े की परछाई बनने मे नही है..!!

मकड़ी भी नहीं फँसती

मकड़ी भी नहीं फँसती, अपने बनाये जालों में। जितना आदमी उलझा है, अपने बुने ख़यालों में…।।

बेहिसाब हसरतें न पालिये

बेहिसाब हसरतें न पालिये. जो मिला है उसे संभालिये..!

कुछ लोग दिखावे की

कुछ लोग दिखावे की, फ़क़त शान रखते हैं, तलवार रखें या न रखें, म्यान रखते है!

ज़मीन से ही नज़र आता है

आसमान जो इतना बुलंदी पर इतराता है, भूल जाता है ज़मीन से ही नज़र आता है।

सुरमे की तरह

सुरमे की तरह पीसा है हमें हालातों ने, तब जा के चढ़े है लोगों की निगाहों में..

दिन ढले करता हूँ

दिन ढले करता हूँ बूढ़ी हड्डियों से साज़-बाज़…… जब तलक शब ढल नहीं जाती जवाँ रहता हूँ मैं…….

खाली ज़ेब लेकर

खाली ज़ेब लेकर निकलो कभी बाज़ार में जनाब… वहम दूर हो जायेगा इज्ज़त कमाने का…

हम दिल के सच्चे

हम दिल के सच्चे कुछ एहसास लिखते हैं, मामूली शब्दों में ही सही, कुछ खास लिखते हैं।

Exit mobile version