मैंने कब कहा

मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी.. हमें बिकना ही होता तो यूँ तन्हा ना होते !!

हवा चुरा ले गयी थी

हवा चुरा ले गयी थी मेरी ग़ज़लों की किताब.. देखो, आसमां पढ़ के रो रहा है और नासमझ ज़माना खुश है कि बारिश हो रही है..!

तुम भी अब मुझको

तुम भी अब मुझको झेल रहे हो ना सच कहना तुम भी खेल रहे हो ना

आँखों मैं आग है

आँखों मैं आग है,तो होंठों पर है धुंआं आदमी हो गया है करखानों की तरह|

सूखे पत्ते भीगने लगे हैं

सूखे पत्ते भीगने लगे हैं अरमानों की तरह मौसम फिर बदल गया , इंसानों की तरह.!!

साथ थे तो शहर

साथ थे तो शहर छोटा था.. बिछडे तो गलिया भी लम्बी लगने लगी….

बारिश में उछलते भीगते

बारिश में उछलते भीगते मेरे बचपन को…. अब दफ्तर की खिड़की से निहार लेता हूं….!

बस दिलों को जीतना ही

बस दिलों को जीतना ही जिंदगी का मकसद रखना वरना दुनिया जीतकर भी सिकंदर खाली हाथ ही गया…

तुमसे मिलने का हमने

तुमसे मिलने का हमने निकाल लिया एक रास्ता….. झांक लेते हैं दिल में …आँखों को बन्द करके…!

सब को आता नहीं

सब को आता नहीं,कानून से लड़ने का हुनर आस मजबूर की इंसाफ पे ठहरी देखी

Exit mobile version