एक सुबह ऐसी भी हो.!

एक सुबह ऐसी भी हो.! जहाँ आँखे जिंदा रहने के लिये नही..!! पर जिंदगी जीने के लिये खुले…!!

आप किसी इंसान का दिल बस तब तक दुखा सकते हो

आप किसी इंसान का दिल बस तब तक दुखा सकते हो जब तक वो आपसे प्रेम करता है…!!

जहां तक रिश्तों का सवाल है लोगो का

जहां तक रिश्तों का सवाल है लोगो का आधा वक़्त, अन्जान लोगों को इम्प्रेस करने और अपनों को इग्नोर करने में चला जाता हैं…!

अंदाज़ कुछ अलग हैं मेरे सोचने का

अंदाज़ कुछ अलग हैं मेरे सोचने का , सब को मंजिल का शौक है और मुझे रास्तों का .

असली प्यार तो वो होता था

असली प्यार तो वो होता था जब मां की एक बात का न मानना तो हवा में लहराती हुई “पैरागॉन “चप्पल आकर सीधी मुहं पर लगती थी!!!! 😁😁😁

दर्द की कीमत क्या है

किसी ने यूँ ही पूछ लिया हमसे कि दर्द की कीमत क्या है; हमने हँसते हुए कहा, “पता नहीं… कुछ अपने मुफ्त में दे जाते हैं।”

यदि दोस्त ना होते

यदि दोस्त ना होते एक पल के लिये सोचो कि यदि दोस्त ना होते तो क्या हम ये कर पाते नर्सरी में गुम हुये पानी की बॉटल का ढक्कन कैसे ढूंढ पाते.. LKG में A B C D लिख कर होशियारी किसे दिखाते.. UKG में आकर हम किसकी पेन्सिल छुपाते.. पहली में बटन वाला पेन्सिल… Continue reading यदि दोस्त ना होते

इश्क का बँटवारा रज़ामंदी से हुआ

इश्क का बँटवारा रज़ामंदी से हुआ…!!! चमक उन्होने बटोरी… तड़प हम ले आए…!!!

ऐ दिल सोजा

ऐ दिल सोजा, अब तेरी शायरी पढ़ने वाली अब किसी और शायर की गजल बन गयी है..⁠⁠⁠⁠

Exit mobile version